A shocking news from Mirzapur, Uttar Pradesh has came in which a man was found assaulting a school girl. The whole incident was seen by the alleged man's 7 yrs old son and he revealed it in front of his mother. The man is a bus conductor and he said to the girl that he can drop his at her place, but he took her to another place. Fortunately his son saw his father with girl and revealed it on time. Later on police came and arrested the man.
स्कूल के लिए निकली मिर्जापुर जिले की एक छात्रा के साथ रेप की कोशिश की वारदात सामने आई है। छात्रा स्कूल ना जाकर भदोही जिले के गोपीगंज स्थित अपनी भाभी के घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मिले बस के खलासी ने अपने वाहन से उसे गोपी गंज ले जाने की बात कही। लेकिन छात्रा को गोपीगंज ले जाने के बजाय अपने घर ले जाकर उसके साथ दुराचार की कोशिश की।वही ये पूरा आरोपी युवक के बेटे ने देख लिया तो उसने अपनी माँ को उसकी जानकारी दी फिर पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पीड़िता से पुलिस मामले के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |